अंकिता भंडारी की मां हुईं भावुक, कहा- हत्यारों को बचाने की चल रही साजिश
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में परिजनों ने हत्यारोपियों को बचाने की साजिश का आरोप लगाया है। अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी एक बार फिर भावुक हो गईं। भावुक होते हुए सोनी देवी ने कहा कि उनका परिवार इस वक्त अथाह पीड़ा से गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के हत्यारों को बचाने के लिए साजिश रची जा रही है। उन्होंने एक बार फिर अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग दोहराई।
दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड को 100 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। 100 दिन बाद भी उनके परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
अंकिता की मां सोनी देवी का कहना है कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो आरोपियों का नारको टेस्ट हुआ और न ही वीवीआईपी के नाम का खुलासा किया गया। उन्होंने मांग की है कि अंकिता के हत्यारों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो नजीर बन सके।
गौरतलब है कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय किशोरी अंकिता भंडारी की पिछले साल सितंबर में हत्या कर दी गई थी। 18 सितंबर 2022 की शाम वनंतरा रिजॉर्ट से गायब हुई अंकिता का शव आरोपियों की निशानदेही पर 24 सितंबर को ऋषिकेश स्थित चीला बैराज से बरामद हुआ था।
अंकिता की हत्या के आरोप में वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी अभी जेल में हैं। इस मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने 86 दिन की विवेचना के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की, जिसके बाद ट्रायल शुरू हुआ। एसआईटी ने चार्जशीट में 100 गवाहों 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्यों को शामिल किया है। आज इस मामले में आरोपियों के नारको टेस्ट पर सुनवाई है।