फिल्म “पठान” विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया हंगामा, फाड़े मॉल में लगे पोस्टर
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने की तारीख जैसै- जैसै नजदिक आ रही है, वैसै- वैसै इस फिल्म को लेकर जनता का विरोध और समर्थन भी अब खुलकर सामने आ रहा है। इसी बीच अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके से इस फिल्म का विरोध करने का वीडियो सामने आया है।
दरअसल, फिल्म पठान के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वस्त्रपुर इलाके के एक मॉल में जमकर हंगामा किया, और फिल्म पठान के पोस्टर फाड़ डाले। इसको लेकर बजरंग दल ने गुजरात के अनवेरिफाइड अकाउंट से दो वीडियोस भी ट्वीट किये।
इस फिल्म में शाहरूख खान और दीपिका पदुकोण मुख्य भूमिका में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वस्त्रपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
विहिप द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते और पठान के पोस्टर और इसके कलाकारों के बड़े कटआउट को फाड़ते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि विहिप की गुजरात इकाई ने पहले कहा था, कि वह राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी।
विरोध जताते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल में घुसकर थियेटर में तोड़फोड़ की। जिसका विडियो बुधवार को सामने आया। मॉंल के अंदर घुसे बजरंग दल के कार्यकर्ता शाहरुख और दीपिका की फिल्म को लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे।
साथ ही इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म ‘पठान’ को रिलीज नहीं करने की चेतावनी भी दी है। मॉल में हुए इस हंगामे के बाद वहां मौजूद लोग काफी दहशत में नजर आए। वहीं बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने कहा कि ‘दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, हम उसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘पठान’ फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्म है। इसलिए हम इसको रिलीज नहीं होने देंगे।
इन सब के बीच फिल्म पठान के बेशरम रंग गाने को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों द्वारा काफी विरोध किया गया। जिसको लेकर यशराज फिल्म्स ने इस गाने को हटाने का बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान भी फिल्म से इस गाने को हटाने के लिए तैयार हैं। शाहरुख और यशराज फिल्म्स की टीम के बीच इस गाने को लेकर काफी बातचीत हुई है, जिसके बाद फिल्म से गाने को हटाने का फैसला लिया गया है।