हरिद्वार : बेरोजगारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन, यहाँ जाने स्थिति
हरिद्वार : उत्तराखंड में बेरोज़गारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रदेश के पर्वतीय ही नहीं, मैदानी जिलों में भी बेरोजगारी की समस्या की स्थित बनी हुई है।
इसी के मध्हेनजर ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। जिसके अनुसार एक दशक में हरिद्वार के नगरीय क्षेत्रों में 55 प्रतिशत आबादी में बढ़ोतरी हुई है।
मामले में आयोग की माने तो इसमें वो लोग ज्यादा हैं जो रोजगार के लिए अस्थायी रूप से गांव छोड़ कर शहरों में आ गए हैं। जिले में बेरोजगारी के साथ सिमटती कृषि जोत, बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पलायन का प्रमुख कारण हैं। जिसको लेकर आयोग ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।
साथ ही इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं का अस्थायी रूप से फैक्टरियों एवं आस-पास के शहरों में रोजगार के लिए पलायन हो रहा है। इसके अलावा अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में भी पलायन हो रहा है।
ये है जिले में अस्थायी पलायन की स्थिति :-
ब्लाक ग्राम पंचायत लोगों की संख्या
बहादराबाद 46 3091
रुड़की 40 2376
भगवानपुर 32 1716
खानपुर 17 300
लक्सर 10 574
नारसन 8 111
कुल 153 8168
ये है जिले में स्थायी पलायन की स्थिति :-
ब्लाक ग्राम पंचायत लोगों की संख्या
बहादराबाद 27 571
रुड़की 04 39
भगवानपुर 22 468
खानपुर 13 142
लक्सर 02 03
नारसन 05 28
कुल 73 1251