इन जिलों में हुई बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। प्रदेश के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में पारा लुढ़कने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 24 घंटे के भीतर प्रचंड शीतलहर हो सकती है। जिसके मद्धेनजर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार को ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।
साथ हीं नैनीताल स्थित मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाने कि अपील की है।
जिला चमोली जनपद में नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड रही। पारा इतना लुढ़क गया कि दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई।
ऐसे में राज्य के निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे। हालांकि औली में बर्फबारी नहीं हुई, जिसके चलते पर्यटकों के चेहरे मायूस नजर आएं।
इन जनपद में रहें ये तापमान :-
जनपद : अधिकतम तापमान : न्यूनतम तापमान :
बदरीनाथ 7० -4 ०
औली 9 ० -2०
जोशीमठ 13० , -2०
गोपेश्वर 15० 8०