सेना में 80 हजार नियमित पदों को खत्म करने की तैयारी में सरकार

देश में लगातार बढती बेरोजगारी के बीच युवाओं के लिए एक और बड़ी खबर है । भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के बाद एक और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है । इस प्रस्ताव के पास होने के बाद सेना में ट्रेड्समैन के पदों को आउटसोर्स किया जा सकता है । इसका अर्थ है की सेना में ट्रेड्समैन के पदों पर नियमित भर्ती नहीं होगी ।

इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा, और अगर ऐसा हुआ तो सेना में 80 हजार नियमित भर्तियां सीधे तौर पर कम हो जाएंगी । पिछले साल सेना में अग्रनिवीर स्कीम के आने के बाद देश भर में बवाल हुआ था, देश में कई जगह दंगे भी हुए थे ।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सेना में साल 2032 तक लगभग पचास फीसदी सैनिक अग्निवीर हो जाएंगे । सेना में ट्रेड्समैने के 80 हजार पद हैं इनमें वॉशमैन, कुक, बार्बर जैसे कई पद हैं । ये पद हटने की संभावनाएं प्रबल हैं ।

क्यों की जा रही है पदों में कटौती ?

सैन्य सूत्रों की मानें तो सेना में पेंशन और तन्ख्वाह का बिल लगातार बढ रहा है जिसे कम करने की तैयारी की जा रही है ।  इस कटौती को सेना के आधुनिकीकरण में व्यय किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button