मौसम : बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फवारी ; कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
नए साल के आगमन के साथ मौसम पर्वतीय इलाकों में ज्यादा सर्दी लेकर आया है । बद्रीनाथ और हेमकुण्ड साहिब में बर्फवारी शुरू हो गई है और हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में बढती ठंड से ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है । मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी शीत लहर की संभावना जताई है ।
कहां कितना रहा तापमान ?
बद्रीनाथ में बीते दिन अधिकतम तापमान 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस चार (-4) डिग्री रहा । जोशीमठ के औली में अधिकतम तापमान 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस दो (-2) डिग्री रहा ।
ऊधम सिंह नगर में अधिकतम 13 डिग्री और न्यूनतम ताप 7 डिग्री रहा । देहरादून में अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहा ।
सभी जिलों में प्रशासन द्वारा ठंड से बचने के लिए पर्याप्त इंतजामात किए जा रहे हैं । कई जिलों में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन द्वारा मदद भी दी जा रही है ।