पुलिस ने किया दो मामलो का खुलासा। शातिर वाहन चोर के साथ ही 25 हजार का इनामी भी गिरफ्तार
देहरादून : एसएसपी देहरादून ने दो मामलों का खुलासा किया है। पहला मामला थाना रायपुर का है जहां पुलिस को बडी सफलता मिली है बतादे कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 10 लाख कीमत की 12 मोटर साईकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अभियुक्त वाहन चोरी में रायपुर थाने से जेल जा चुका है जिसमें उसे छ: माह की सजा हुई थी । अभियुक्त नशे का आदि था जिसके लिए उसे रूपयों की जरूरत होती है, जिसके चलते वह वाहन चोरी करने लग गया था। वह दिन में रेलवे स्टेशन दून हास्पिटल व बस स्टैण्ड में सोता है और रात में पूरे शहर में 4-5 बजे घुमकर उसे जो भी मोटर साईकिल मिलती है जिस पर उसके पास मौजूद मास्टर की लग जाती है तो वह उसे चुरा लेता था गिरफ्तार किया गया अभियुक्त विनीत सजवाण गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर का रहने वाला है।
वहीं लम्बे समय से गैंगस्टर एक्ट मे फरार चल रहे 25 हजार के शातिर फरार ईनामी अपराधी को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि थाना पटेलनगर में गैंगस्टर एक्ट मे वाँछित अभियुक्त सोनू उर्फ फरमान पुत्र बबलू उर्फ फैजान निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्व माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की वारन्ट जारी किये गये थे एवं 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। अपराधी को उसके पैतृक गाँव शेखपुरा कदीम की रेती चौक स्थित टैम्पो स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया ।