बढने वाला है आपकी जेब पर वजन : बिजली के बिलों में हो सकती है डेढ से दो गुना की वृद्धि
प्रदेश में बिजली की दरों में बेइंतहा बढत होने की संभावना है, विद्युत विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा है । बिजली के बिल में बढ़ोतरी 7.72 प्रतिशत से बढ़ाकर 16.95 प्रतिशत हो सकती है । नियामक आयोग बढोतरी की वजह पर अध्ययन करने के बाद मामले में फैसला सुनाएगा ।
गौरतलब है की उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 15 दिसंबर को नियामक आयोग को 1 अप्रैल 2023 से बिजली दरों में कुल 7.72 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था ।
नियामक आयोग ने प्रस्ताव को लौटाते हुए कहा की 26 दिसंबर तक इस मामले में संशोधित प्रस्ताव आयोग को दे । बीते दिन यूपीसीएल ने संशोधित प्रस्ताव के माध्यम से बिजली की दरों में 16.95 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव भेजा ।
यूपीसीएल ने बिजली की दरों में वृद्धि के लिए जो नया प्रस्ताव भेजा है उसमें बिजली के घरेलू उपयोग के लिए 9% की वृद्धि, गैर घरेलू के लिए 15% और उद्योग के लिए 19 फीसदी की वृद्धि करने का प्रस्ताव है ।
अगर नियामक आयोग मामले में यूपीसीएल के प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो जनता को बिजली के लिए अधिक दाम चुकाना होगा ।