प्रदेश भर के गांवों में आज लगेगी चौपाल : मन की बात कार्य़क्रम में ग्रामीणों की सुनी जाएगी समस्या
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में आज उत्तराखंड के गांवों में चौपाल आयोजित की जाएगी । चौपाल के माध्यम से पीएम मोदी ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे, इसके लिए ग्रामीण अपनी समस्याओं को मन की बात एप पर दर्ज करा सकते हैं ।
प्रदेश के मंत्री और विधायक होंगे बूथों में शामिल-
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट मंत्री और विधायक भी बूथ पर मौजूद रहेंगे ।सीएम धामी अपने चुनाव क्षेत्र चंपावत की उचौलीगोठ में लगाई गई चौपाल में प्रतिभाग करेंगे । इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट डोईवाला में, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राजपुर रोड के एमकेपी कैंपस में पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्म दिवस एवं सुशासन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सांसद भी रहेंगे मौजूद-
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड के सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे । केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी में, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर में, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश छिद्दरवाला में, सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा में, टिहरी से सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह मसूरी के गोविंदनगर सोसाइटी में, नरेश बंसल विकासनगर में और कल्पना सैनी ऋषिकेश तिलक नगर के कार्यक्रम में भाग लेंगी।