FRI में इन पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
देहरादून- भारतीय वानिकी संस्थान(Forest Research Institute (FRI) में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ हैl यह भर्ती अलग-अलग पदों के लिए रखी गई है l अगर आप भी इस भर्ती(FRI Dehradun Recruitment Notification 2022)के लिए इच्छुक या योग्य हैं, तो आप यहाँ आवेदन कर सकते हैं l
FRI में निकली भारतियों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है l योग्यता रखने वाले छात्र इस भर्ती(FRI Dehradun Vacancy 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैंl
महत्वपूर्ण तिथियां: (FRI Dehradun Recruitment 2022 Apply Online)
आवेदन शुरू: 20/12/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19/01/2022
आवेदन के लिए शुल्क : (FRI Dehradun Recruitment 2022 Application Fee)
General / OBC / EWS : 700/-
SC / ST / PH : 300/-
आयु सीमा: (FRI Dehradun Recruitment Notification 2022)
FRI Dehradun Recruitment 2022-23 के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है l नीचे देखें :-
Post Name :- Age Limit :-
Technician (Field Lab Research) 18-30 Yrs
Technician (Maintenance) 18-30 Yrs
Technical Assistant (Para Medical) 21-30 Yrs
Lower Division Clerk (LDC) 18-27 Yrs
Forest Guard 18-27 Yrs
Steno Grade-II 18-27 Yrs
Store Keeper 18-27 Yrs
Driver (Ordinary Grade) 18-27 Yrs
Multi-Tasking Staff (MTS) 18-27 Yrs
पदों की संख्या :-
Post Name :- Vacancies :-
Technician (Field Lab Research) 23
Technician (Maintenance) 6
Technical Assistant (Para Medical) 7
Lower Division Clerk (LDC) 5
Forest Guard 2
Steno Grade-II 1
Store Keeper 2
Driver (Ordinary Grade) 4
Multi-Tasking Staff (MTS) 22
शैक्षिक योग्यता :-
Post Name :- Educational Qualification :-
Technician (Field Lab Research) B.Sc. in Related Field
Technician (Maintenance) B.Sc./ Diploma in CS/ IT
Technical Assistant (Para Medical) B.Sc. in Related Field
Lower Division Clerk (LDC) 12th Pass + Typing
Forest Guard 12th Pass
Steno Grade-II 12th Pass + Steno
Store Keeper 10th Pass
Driver (Ordinary Grade) 10th Pass
Multi-Tasking Staff (MTS) 10th Pass
कैसे करें आवेदन:-
- FRI की आधिकारिक वेबसाइट यानी fri.icfre.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद FRI DEHRADUN BHARTI 2022 की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद अंत में उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।