नहीं टला कोरोना का खतरा, यहां जाने आंकड़े
दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसारने लगा है। पिछले महीने यानी नवंबर की शुरुआत से वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों में इजाफा पाया गया है।
ऐसे में अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, भारत में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
आंकड़ों की अगर बात करें तो बीते रविवार तक देश में कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले तीन दिनों से कोरोना से हुई एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है।
बताते चलें कि मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामले में यह सबसे कम है। बीते सप्ताह में कोरोना के 1,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जोकि पहले लॉकडाउन 23-29 मार्च 2020 के बाद से सबसे कम आंकड़े हैं।
देश में कोरोना के नए मामलों में बीते पांच महीनों से लगातार गिरावट जारी है। साप्ताहिक लिहाज से देखें तो गिरावट 18-24 जुलाई के बाद से शुरू हुई है।
तब देश में 1.36 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि उसके बाद से सभी सप्ताहिक मामलों में गिरावट दर्ज की जाती रही है।