प्रदेश में वनों को आग से बचाने के लिए 500 करोड़ रूपए का एक्शन प्लान तैयार
उत्तराखंड में हर वर्ष वनो में आग लगना एक बड़ी समस्या है जिसके निदान के लिए सरकार ने 500 करोड़ रूपए का एक प्लान तैयार किया है । योजना लागू होने के बाद अगले 5 वर्षों में सरकार वनरक्षा के लिए हर वर्ष 100 करोड़ रूपए खर्च करेगी । जानकारी के मुताबिक जंगलों में आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर का प्रयोग किया जाएगा ।
मंगलवार को प्रशासन ने इस बाबत बैठक की । बैठक में वन विभाग की ओर से फॉरेस्ट फायर मिटिगेशन प्रोजेक्ट पर एक विस्तृत प्रस्तावना दी । इस दौरान वनाग्नि नियंत्रण पर कई सुझाव और उपाय आए । इस मामले में स्थानीय लोगों की भूमिका को अंकित कर उन्हें ट्रेनिंग संग प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है। साथ ही महिला और युवक मंगल दलों को भी इससे जोड़ने की बात हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय और स्थानीय लोगों की मदद से वनाग्नि पर जल्दी काबू पाया जा सकता है । ग्रामीणों को इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी ।
बता दें की हर साल प्रदेश में वनाग्नि की 2000 से ज्यादा घटनाएं होती हैं और इसमें लगभग 3000 हेक्टेयर जंगल जल जाता है ।