हरिद्वार में पिटबुल कुत्ते ने ट्यूशन जा रहे बच्चे पर किया हमला
हरिद्वार में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे नौ साल के बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में बच्चे के हाथ से मांस नोच डाला और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। अब घायल हुए बच्चे के परिजनों की शिकायत पर कनखल थाना पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल बीती शाम कनखल के मिश्र गर्दन कॉलोनी निवासी ज्योतिर गुप्ता अपने घर से दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। वापस आते वक्त वक्त उस पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि ज्योतिर के दूसरे साथी जान बचाकर भाग निकले निकले कुत्ते ने ज्योतीर को बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं कुत्ते ने बच्चे के एक हाथ का मांस तक नोच डाला। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया और अभी तक उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ है। वही बच्चों के परिजनों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद कुत्ते का मालिक शुभम राज चंदवानी कुत्ते को खुला छोड़ कर रखते हैं। इसलिए उन्होंने अब कनखल थाने में लिखित से तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर कनखल थाना पुलिस ने भी इस मामले में कुत्ते के मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरिद्वार के सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।