12 बजे तक की 12 बड़ी खबरें
1- देहरादून : हाल ही में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए सेना बिल्कुल तैयार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी यही बात कही है। हरीश रावत ने कहा कि अभी पाकिस्तान कमजोर है। हमें पीओके वापस लेना चाहिए।
2- हल्द्वानी : कांग्रेस के नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल का हल्द्वानी में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को बूथ स्तर से जोड़ने का काम किया जाएगा।
3- देहरादून : राज्य के सरकारी स्कूलों में फोर्टिफाइड दूध की अधिक मात्रा बच्चों को दिए जाने से जुड़ी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर की थी। इस घोषणा पर अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके लिए डेरी विभाग की तरफ से जारी होने वाले आदेश का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद बच्चों को पोषण से भरपूर यह दूध 2 दिन दिया जाएगा।
4- चमोली : चमोली जिले में सड़क हादसा हो गया। गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर बोलेरो खाई में गिरी है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
5- मसूरी : मसूरी जैसे शांत शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई की गाड़ी समेत कई कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी की घटनाओं के बाद मसूरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग उठ रही है।
6- रुद्रपुर : जिला अस्पताल में बीते दिन प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद रेफर की गई महिला की भी हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने रुद्रपुर जिला अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
7- देहरादून : उत्तराखंड में पेट्रोल डीजल के दामों में ज्यादा कुछ उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके बाद देहरादून में आज पेट्रोल ₹94.94 प्रति लीटर और डीजल ₹89.99 प्रति लीटर बिक रहा है। हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम ₹94.39 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹89.50 प्रति लीटर हैं।
8- रामनगर : रामनगर वन प्रभाग में पेट्रोलिंग के लिए M-STrIPES App का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस एप के इस्तेमाल से वनकर्मियों की गश्त की पूरी जानकारी डीएफओ समेत वन विभाग को मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि अब वन कर्मी पेट्रोलिंग में लापरवाही नहीं करेंगे, और जंगल के हर कोने की गश्त होगी। उधर कॉर्बेट पार्क के ढेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया।
9- हरिद्वार : हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रानीपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक आशीष भट्ट को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। उपनिरीक्षक पर कई विवेचना में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार द्वारा दारोगा के खिलाफ ये सख्त कार्रवाई की गई है।
10- चमोली : चमोली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से बदरीनाथ सहित पूरे जनपद में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीं, पहाड़ों में झरनों के साथ बदरीनाथ में बहने वाली ऋषिगंगा भी जम चुकी है।
11- रुड़की : रुड़की में किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर बलात्कार किया। पीड़िता के परिजनों ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
12- अल्मोड़ा : अल्मोड़ा में बीएसएनएल पर जुर्माना लगा है। दरअसल बीएसएनएल ने उपभोक्ता को वादे के अनुरूप इंटरनेट स्पीड नहीं दी। वर्क फ्रॉम होम कर रहे रोहित जोशी नाम के शख्स ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि बीएसएनएल की लचर सेवा के कारण उन्हें अपनी कंपनी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। इस पर कोर्ट ने बीएसएनएल पर जुर्माना लगाया है।