उत्तराखंड़ का जसपुर विदेशी परिन्दो से गुलजार
उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के तुमड़िया डेम ओर भोगपुर डेम क्षेत्र आज-कल विदेशी परिन्दो से गुलजार है। हर साल की तरह इस साल भी आज-कल यह परिन्दे तुमड़िया डेम की रोनक बने हुये है। यूरेषियाई देशो में पड रही कडाके की ठण्ड की बजह से काफी तदात में यह मेंहमान परिन्दे इन दिनो तराई इलाको में पहुचे हुये है। हर साल की तरह हजारों विदेशो परिन्दो के झुण्ड साइबेरिया. मध्यचीन. एवं मंगोलिया देशो से यहाॅ पहुंचे है।
साइबेरिया. मध्यचीन. मंगोलिया. से आने वाले यह परिन्दे पाॅच से छः हजार किमी0 तक का सफर दिनरात उडकर तय करते है और अनेक परेशानियो से जूझते हुऐ तराई इलाको में पहुंचते है। हर साल यह परिन्दे अक्टूबर. नवम्बर दिसम्बर में साइबेरिया में काफी बर्फबारी के चलते यहाॅ मेंहमान नमाजी के लिये आ जाते है। और मार्च के महिने में खटटी मिठी यादो के साथ अपने वतन वापस लौट जाते है ।
वहीं अगर लोगो की माने तो इन विदेशी परिंदों को देखने दूर दूर से यंहा पर्यटक पहुच रहे हैं दीपक कुमार कहना है कि इस डेम क्षेत्र का सौंदर्य करण किया जाए और यंहा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए
वंही वन विभाग की माने तो इस बार इन विदेशी परिन्दो का विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इस मौसम में इनके आने से डेम क्षेत्र में रौनक आ गई है ओर पर्यटन भी बढ़ रहा है वंही कोई बाहरी व्यक्ति यंहा शिकार ना करे इसके लिए गस्त भी बड़ा दी गई है और इन पक्षियों की निगरानी की जा रही है