05 बजे तक की 05 बड़ी खबरें
1-देहरादून : उत्तराखंड में कांग्रेस ने टेक होम राशन योजना पर सरकार को घेराना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने धामी सरकार पह हमला बोलते हुए कहा कि सरकार टेक होम राशन योजना बंद करना चाहती है। ऐसा करके प्रदेश की महिलाओं का रोजगार छीना जा रहा है।
2- मसूरी : मसूरी में टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र और राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल और गुजरात का चुनाव में जनता के सहयोग से जीतने जा रही है।
3- रुड़की : चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के बेटे की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। बिजनौर में शादी संपन्न होने के बाद संजय कुमार धीमान का बेटा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बैठाकर रुड़की पहुंचा। जहां उसे देखने वालों की भीड़ जुट गई।
4- नैनीताल : मुक्तेश्वर भाटेलिया बाजार की दो दुकानों में आग लग गई। आग के कारण दो दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना के बाद नैनीताल से दमकल विभाग के दो फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के लिए भटेलिया क्षेत्र भेजी गई हैं।
5- काशीपुर : उत्तराखंड के काशीपुर में अपनी जमीन बचाने के लिए किसानों ने सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। किसानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसानों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वो अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।