हरिद्वार में ई रिक्शा चालकों का धरना प्रदर्शन
धर्म नगरी हरिद्वार में जाम की स्थिति उत्पन्न ना उसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक रूट मैप तैयार किया था जिसके अंतर्गत रिक्शा चालकों को 3 किलोमीटर के दायरे में रिक्शा चलाने के निर्देश दिए गए थे इसी के चलते आज सेक्टर वन के चौराहे पर सैकड़ों की तादात में रिक्शा चालकों ने धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि ट्राफिक पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों के चलते रिक्शा चालकों में आक्रोश नजर आ रहा है उनका कहना है कि ई-रिक्शा चालकों को दो से 3 किलोमीटर का रूट देकर हमारे साथ नाइंसाफी की जा रही है हम यह चाहते हैं की ऑटो चालको को भी हमारी ही तरह 2 से 3 किलोमीटर का रूट दिया जाए वरना हमें भी वहां वहां चलाने की अनुमति दी जाए जहां जहां ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन ई रिक्शा चालकों की समस्याओं का किस तरीके से हल निकालती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।