लक्सर खंड विकास विभाग के 3 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित मुंडाखेड़ा खुर्द नामक गांव के चर्चित सिंचाई संबंधित पाइपलाइन घोटाले में अब लक्सर के 1 खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी सुबोध उनियाल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे दिया गया है ।
मामले के मुताबिक दरअसल कुछ महीनों पूर्व मुंडाखेड़ा खुर्द नामक गांव में ग्रामीणों द्वारा खानपुर के विधायक उमेश शर्मा से शिकायत कर अवगत कराया गया था कि उनकी कृषि भूमि तक सिंचाई संबंधित पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है मगर खंड विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों द्वारा बड़ी गड़बड़ी को अंजाम देकर सरकारी दस्तावेजों और जमीन पर ऐसे कई लाभार्थियों को भी दर्शाया जा रहा है जो अब दुनिया में जीवित ही नहीं है । यानी कि किसी की 1 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है तो किसी की 2 वर्ष पूर्व विधायक तक मामला पहुंचने के बाद मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर इस पर त्वरित जांच पड़ताल बैठा दी गई और आखिरकार महीनों तक चली जांच के पश्चात मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में 22 पाइप लाइन निर्माण कार्य के संबंध में ग्रामीण विकास अधिकारी विरेंद्र कुमार सहित खंड विकास कार्यालय के रोजगार सहायक लाखन सिंह और कनिष्ठ अभियंता के रूप में संतोष धारीवाला नामक महिला अधिकारी के द्वारा अनियमितता पाई गई जिस के संबंध में लक्सर स्थित खंड विकास कार्यालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया जिसके बाद तीनों आरोपी अधिकारियों के विरुद्ध आज संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है !