हेमवंती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय में 10वां दिक्षांत समारोह आज : 328 छात्रों को दी जाएगी डिग्री

हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढवाल विश्वविद्यालय में 10वां दिक्षांत समारोह आज है, समारोह में आज विश्वविद्यालय के 328 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि   नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार शिरकत करेंगे । इस मौके पर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल वितरित करेंगे।

ढोलवादक सोहन लाल को दी जाएगी डॉक्टरेट की उपाधि-

हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढवाल विश्वविद्यालय के इस दसवें दिक्षांत समारोह में उत्तराखंड के प्रसिद्ध ढोलवादक सोहन लाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा ।

दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. वाई.पी रैवानी ने बताया कि कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के स्नातकोत्तर पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं और वि पीएचडी उपाधिधारकों को डिग्री दी जाएगी। समारोह में डिग्री लेने के लिए पीएचडी के 82 और स्नातकोत्तर के 246 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button