उत्तराखंड में कल रहेगा कमर्शियल वाहनों का चक्का जाम
उत्तराखंड में कल रहेगा कमर्शियल वाहनों का चक्का जाम
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आवाह्न पर हरिद्वार जिले की करीब 45 विभिन्न कमर्शियल वाहनों की यूनियन और इनसे जुड़े करीब 20 हजार कमर्शियल वाहनों का 29 नवम्बर मंगलवार को चक्का जाम रहेगा।
गाड़ियों की फिटनेस सेंटर और 10 साल पुराने वाहनों को सड़क से बाहर करने के निर्णय के बाद कोई सुनवाई न होने पर महासंघ के नेतृत्व में विधानसभा घेराव और चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया।
हरिद्वार में टैक्सी-मैक्सी, सवारी कार, ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा आदी वाहन हरिद्वार की सड़कों पर चक्का जाम का पर्चा चस्पा कर संचालित होते नजर आए। महासंघ ने बड़े स्तर पर पूरे उत्तराखंड में चक्का जाम करने का निर्णय लिया।
हरिद्वार में करीब 45 यूनियन महासंघ के चक्का जाम के पक्ष में आ गई है। विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी चक्का जाम का समर्थन करते नजर आए।