कब एक्टिव होगा आपदा प्रबंधन के लिए बनाया वेब पोर्टल ?
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के लिए 33.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गए वेब पोर्टल ‘डिसीजन सपोर्ट सिस्टम’ (डीएसएस) का दो साल से संचालन नहीं हो पाया है। दो साल पहले थाईलैंड की नामी कंपनी ‘एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ द्वारा तैयार किया गया यह पोर्टल वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया था लेकिन दो साल बीतने के बाद भी इसका संसचालन नहीं हो पाया है। इस पोर्टल के संचालन से पहले करीब 15 विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों को दी जाने वाली अनिवार्य ट्रेनिंग इस साल मार्च में किसी तरह से शुरू तो हुई, मगर अभी केवल सात लोगों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि सभी विभागों को आखिर कब तक ट्रेनिंग देने का काम पूरा होगा, ताकि पोर्टल का संचालन शुरू हो सके।
यह भी पढे़– आपदा को लेकर पीएमजेसवाई विभाग सल्ट अलर्ट
इस मामले में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव सविन बंसल का कहना है कि कोविड के चलते ट्रेनिंग का काम पिछड़ गया था लेकिन अब ट्रेनिंग शुरू हो गई है। उनका कहना है कि बहुत जल्द ट्रेनिंग का काम खत्म कर वेब पोर्टल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढे़–मानसून की दस्तक के साथ राज्य में आपदा से निपटने को एनडीआरएफ तैयार, 6 दलों का किया गठन
आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में आपदा के बाद की स्तितियों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने विश्व बैंक की मदद से वर्ष 2019 में यह वेब पोर्टल तैयार कराया था। बताया जा रहा है कि इस वेब पोर्टल पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी अहम जानकारियां उपलब्ध हैं। पोर्टल पर प्रदेश की भोगोलिक जानकारी, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों की जानकारी के साथ ही उन इलाकों के आसपास के अहम स्थानों मसलन अस्पताल, पुलिस थाना, चौकी, स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ आदि की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध है। इन जानकारियों की मदद ससे आपदा कीस्थिति में संबंधित विभाग / अधिकारी कंप्यूटर की मदद से एक जगह से ही पूरे प्रबंधन को नियंत्रित कर सकते हैं।
यह भी पढे़— मुख्यमंत्री धामी ने धारचूला पंहुचकर आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा, प्रभावितों को किए चैक वितरित