हरीश रावत ने निकाली भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज हरिद्वार में दिवसीय यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने चार दिन तक होने वाली इस यात्रा को ‘भारत जोड़ो, हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा’ नाम दिया है। यात्रा की शुरुआत मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के उदलहेड़ी से हुई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक अनुपमा रावत, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक ककाजी निजामुद्दीन समेत अन्य नेता यात्रा में शिरकत करने पहुंचे। यात्रा की शुरुआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ की गई। हरीश रावत की हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा उदलहेड़ी से शुरू होतक लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी आदि इलाकों से होते हुए नसीरपुर पहुंची जहां जनसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने मोदी सरकार से निराश देश को नई उम्मीद देने का काम किया है। उन्होंने यात्रा में पहुंचे सभी नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम जनता का आभार जताया।
यह भी पढ़े — हरिश रावत ने सोनिया गांधी को लेकर दिया बयान, कहा – दिल को छू गई सोनिया गांधी की बात
35 नवंबर तक चलने वाली यात्रा के तहत कल नसीरपुर से हरचंदपुर, निजामपुर, हरजौलीजट्ट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौणा और लंढौरा तक यात्रा निकाली जाएगी। 24 नवंबर को लंढौरा से जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर और रोहालकी तक यात्रा की जाएगी। आखिरी दिन 25 नवंबर को अलीपुर से अलावलपुर, सुभाषगढ़, दीनारपुर, एक्ड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अंबूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा तक यात्रा की जाएगी।
यह भी पढ़े —उत्तराखंड : कांग्रेस ने की प्रदेश में नये जिला अध्यक्षों की घोषणा