अंकिता भंडारी हत्याकांड : सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे माता-पिता
ऋषिकेश : बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अंकिता के माता-पिता धरने पर बैठ गए हैं। ऋषिकेश स्थित कोयलघाटी में युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा पिछले 42 दिनों से धरना दिया जा रहा है। बीती देर शाम अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और मां सोनी देवी धरनास्थल पहुंचे और सीबीआई जांच की मांग की। अंकिता के पिता का वीरेंद्र भंडारी का कहना है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है लिहाजा हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि वे पहले दिन से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते, उनका संघर्ष जारी रहेगा। अंकिता के पिता ने पुलिस पर हत्याकांड के सबूत नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के अगले ही दिन ही आरोपी के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला कर सबूत मिचा दिए गए। इसके अलावा रिजॉर्ट के पास स्थित फैक्टरी के जिस कमरे में अन्य आरोपी रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। उन्होंने एसआईटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सबूत ही खत्म कर दिए गए तो आरोपियों को कठोर सजा कैसे मिलेगी।
यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकांड के बाद एक्टिव हुआ सिस्टम : प्रदेशभर में पांच हजार से ज्यादा होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे का सत्यापन
उन्होंने कहा कि घटना के 10 दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे मिलने के लिए उनके गांव में आए थे और आरोपियों को जल्द सजा दिलाने का वादा किया था, लेकिन सीबीआई की मांग को उन्होंने अनसुना किया हुआ है।
यह भी पढ़ें 👉रिसॉर्ट मालिक सहित तीन पुलिस हिरासत में
गैरतलब है कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय किशोरी अंकिता की बीते सितंबर महीने में हत्या कर दी गई थी। 18 सितंबर की शाम रिजॉर्ट से गायब हुई अंकिता का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश स्थित चीला बैराज से बरामद हुआ था।
अंकिता की हत्या के आरोप में वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा : नहीं हुआ था दुष्कर्म, फारेंसिक रिपोर्ट में हुई पुष्टि