3 फीट की दुल्हन और 3 फीट का दूल्हा, शादी देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती है। हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है। कुछ ऐसा ही नजारा बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देखने को मिला, जहां महज 3 फीट दुल्हन को 3 फुट का दूल्हा की धूमधाम से शादी हुई है। दोनों की अनोखी शादी की चर्चा जिलेभर में हो रही है। दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड की पूजा है, जिसकी उम्र 21 साल है। जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉 मसूरी में विंटर लाइन के अद्भुत नजारे को देखने के लिए मसूरी खिंचे चले आते हैं पर्यटक

बता दें कि दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड़ की रहने वाली है। जिसका नाम पूजा है। हालांकि दुल्हन की उम्र 21 साल है। दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है। दोनो की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई। शादी समारोह में दूल्हे दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉देहरादून से बद्री – केदार के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, मात्र 40 मिनट में श्रद्धालु पहुंचेंगे धाम

योगेंद्र ने बताया कि लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे। लेकिन लंबाई कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी। उन्होंने बताया कि काफी दिनों के बाद मुझे अपना जीवन साथी मिल गया है। उन्होंने इस दौरान ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि रब ने दोनों की जोड़ियां बना ही दी। मैं अपना जीवन साथी पा कर खुश हूं। वहीं इस अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। हालांकि इस शादी से दोनों के परिवार खुश हैं।

यह भी पढ़ें 👉इस बार चारधाम यात्रा में यात्राकाल में तीर्थयात्रियों ने किया दिल खोलकर दान

सरकार की ओर से जोड़े को एक-एक लाख रूपये दिए जाएंगे. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं. बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव में योगेंद्र अपनी किस्मत आजमा चुका है. हालांकि योगेंद्र को सफलता नहीं मिली. डुमरा प्रखंड के रामपुर परवरी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर योगेंद्र ने पर्चा दाखिल किया था जहां योगेंद्र को सफलता नहीं मिली थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button