छावला हत्याकांड : दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी पुनर्विचार याचिका को मंजूरी, सीएम धामी ने जताया आभार
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उत्तराखंड की बेटी की हत्या के तीन आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने की मंजूरी दे दी है। उप राज्यपाल के इस निर्णय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार जताया है। सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए उनकी सरकार हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि वर्ष 2012 में उत्तराखंड निवासी युवती की दिल्ली के छावला इलाके में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में दिल्ली की एक निचली अदालत ने तीन लोगों को नौ फरवरी 2012 को 19 वर्षीय युवती के सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा। तीनों आरोपियों ने उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। बीती सात नवंबर को सुप्रीम कोर्च ने तीनों आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से बात की थी। पीड़िता के माता-पिता ने भी पिछले दिनों उप राज्यपाल से मिलकर पुनर्विचार याचिका की गुहार लगाई थी।राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी दिल्ली के उप राज्यपाल से मुलाकात कर सुप्रीम कोर्च में पुनर्विचार याचिका दायर करने की मंजूरी देने का अनुरोध किया था। अब राज्यपाल द्वारा दी गई मंजूरी के बाद जल्द सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी करेंगे।