10 साल पुराने कमर्शियल वाहन होंगे 31 मार्च तक बंद : नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आरटीओ ने कसी कमर
बढते प्रदूषण और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर आरटीओ देहरादून कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है । इसी संदर्भ में आरटीओ अधिकारी सुनील शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार देहरादून और ऋषिकेश में डीजल संचालित 10 साल पुराने सार्वजनिक वाहनों को सड़को से बाहर किया जाएगा ।
गौरतलब है की एनजीटी देश में बढते प्रदूषण को लेकर चिंताग्रस्त है और इसी के चलते देहरादून और ऋषिकेश में डीजल से चलने वाले थ्री व्हीलर्स को 31 मार्च 2023 तक फेड आउट कर दिया जाएगा ।
जल्द सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ले लेंगे डीजल वाहनों की जगह-
डीजल संचालित इन ऑटो-विक्रम की जगह सीएनजी की गाड़ियों का संचालन होगा। संभागीय परिवहन प्राधिकरण में देहरादून में प्रदूषण की बदहाल हो रही स्थिति पर पूर्व में शासन द्वारा अनुमोदित 18 स्टेट कैरेज रूटों पर पेट्रोल, बीएस वी-5, मानक सीएनजी, इलेक्ट्रिक सार्वजनिक वाहन के संचालन को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ है कि सभी ई-रिक्शा चालकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।