जोशीमठ उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर सड़क हादसा 12 की मौत, सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की राहत राशि देने के निर्देश 

चमोली जोशीमठ : के  उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को पल्ला गांव के समीप मैक्स करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार 17 लोगों में 12 की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जान बचाने के लिए खाई की ओर सरकते वाहन से कूदे तीन लोग घायल हो गए। वहीं वाहन को रोकने के लिए टायर में पत्थर लगाने उतरे दो लोग बाल-बाल बच गए। शुरुआती जानकारी में 21 लोगों के गाड़ी में सवार होने की बात सामने आई थी। लेकिन पुलिस जांच के बाद साफ हुआ कि उसमें 17 लोग सवार थे।

शुक्रवार दोपहर एक मैक्स जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रही थी। करीब 3:30 बजे पल्ला गांव के समीप खड़ी चढ़ाई पर मैक्स आगे नहीं बढ़ पाई।

बताया जा रहा है कि वाहन ओवर लोड होने के कारण पत्थर पार कर गया और तेजी से नीचे आने लगा। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर शाम तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। चार घायलों को भी निकाला गया जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही स्थानीय लोग देर रात तक बचाव अभियान में जुटे रहे। सूचना पर डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंचे।

सीएम ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की राहत राशि देने के निर्देश 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने डीएम को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।

मृतकों के नामों की सूची

– दलीप सिंह चौहान (51) पुत्र धन सिंह निवासी उछों ग्वाड़
– सिताब सिंह चौहान (61) पुत्र धन सिंह, निवासी उछों ग्वाड़
– सुबोध सिंह (27) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी किमाणा
– विक्रम सिंह (43) पुत्र मंगल सिंह, निवासी कलगोठ
– कश्मीरा देवी (46) पत्नी जीतपाल, निवासी किमाणा
– लक्ष्मण सिंह (37) पुत्र बचन सिंह निवासी कलगोठ
– ताजवर सिंह (46) पुत्र नैन सिंह  निवासी डुमक
– राजेश्वरी (43) पत्नी ताजवर, निवासी डुमक
– गजेंद्र सिंह (50) पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला
– रणजीत सिंह (70) पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला
– गब्बर सिंह (70) पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई
– शिव सिंह (60) पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ

ये हुए घायल

– अजीत यादव पुत्र भारत सिंह, निवासी इलाहाबाद
– रोहित प्रजापति पुत्र जसवीर सिंह, निवासी हापुड़
– महावीर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी (अज्ञात)

ये बाल-बाल बचे

– हेमंत चौहान निवासी कलगोठ गांव
– जीतपाल सिंह निवासी किमाणा गांव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button