त्रिवेंद्र राज में दायर राजद्रोह मामले को वापस लेने के लिए धामी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में पत्रकार और वर्तमान में खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) वापस लेने का आग्रह किया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर 2020 को उमेश कुमार के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे को रद्द कर दिया था, जिसके बात तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। अब धामी सरकार ने इस याचिका को वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है जिसके बाद विधायक उमेश कुमार को राहत मिलने की उम्मीद है।
उमेश कुमार के खिलाफ साल 2019 में एक स्टिंग प्रकरण में देहरादून के राजपुर थाने में मुकददमा दर्ज किया गया था जिसके बाद 28 अक्टूबर 2019 को उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 4 नवंबर 2019 को उमेश कुमार के खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था।