पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट का ढिकाला जोन
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अब कार्बेट आने वाले पर्यटक ढिकाला जोन में सैर सपाटे के साथ ही रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। हर साल बरसात के मौसम में 15 जून से 14 नवंबर तक ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। आज ढिकाला जोन के गेट खोले जाने के मौके पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने पर्यटकों के पहले कैंटर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष भारी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते है।
ढिकाला जोन के साथ ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व का वतनवासा जोन भी आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस जोन का संचालन लैंसडौन वन प्रभाग द्वारा किया जाता है। पर्यटक यहां बाघ, तेंदुआ, हिरन, हाथी समेत तमाम वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे।