अवैध नशे के खिलाफ डीजीपी का बडा फैसला : एक्शन न लेने पर थानाध्यक्षों पर भी होगी कार्यवाही
प्रदेश में सरकार अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और अवैध नशे का व्यापार करने वालों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए है ।
डीजीपी ने कहा की पुलिस अवैध नशे से संबंधित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छापेमारी कर रही है, इसके अलावा डीजीपी ने कहा की संबंधित क्षेत्र में यदि आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो थानाध्यक्ष पर भी कार्यवाही होगी । इसके अलावा डीजीपी कुमार ने कई निर्देश पुलिस को दिए है ।
उन्होने कहा थाना स्तर पर मादक पदार्थों की रोकथाम करना थानाध्यक्ष की जिम्मदारी है और यदि राज्य स्तर की टास्क फोर्स किसी थाने क्षेत्र पर जाकर ड्रग्स पकडती है, तो सम्बन्धित थाना प्रभारी की भी जिम्मेदारी होगी ।
ड्रग्स पैडलिंग में लिप्त अपराधियों एवं माफियाओं को चिन्हित कर उनपर मादक पदार्थ अधिनियम, एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही होगी ।
इसके अलावा यदि ड्रग्स पैडर्ल्स के साथ किसी पुलिसकर्मी की संल्पितता पायी जाती है, तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के कार्यों की पुलिस मुख्यालय द्वारा मासिक समीक्षा की जाएगी।