राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पहुंचे सीएम धामी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में भराड़ीसैण स्थित विधानसभा भवन में होने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

सुबह सीएम धामी ने सबसे कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की। इसके बाद सीएम धामी देहरादून पुलिस लाइन पहुंचकर रैतिक परेड में शामिल हुए। वहीं राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) रैतिक परेड की सलामी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि स्कूली पाठ्य पुस्तकों में पृथक राज्य आंदोलन का इतिहास शामिल होगा । उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। हम इसे 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प का मूलमंत्र अपनाया है।

इस मौके पर सीएम धामी ने प्रदेश में विभिन्न आपदा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार सुरक्षित पर्यटन की ओर काम कर रही है, आने वाले समय में प्रदेश सरकार एक सुरक्षित पर्यटन नीति बनाने की ओर काम करेगी ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व काम हुआ है। इसका प्रभाव आने वाले समय में प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास के रूप में जाहिर तौर पर दिखेगा। साथ ही पहाड़ के उत्पाद रोजगार के नए द्वार खोलेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के युवाओं के समर्थन में कहा की युवा हमारा भविष्य हैं। इसीलिए हमने युवाओं के साथ धोखा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और आगे भी करते रहेंगे, भर्तियों में घोटाला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है, आने वाले समय में भर्ती के लिए और भी केलेंडर जारी किए जाएंगे ।

उन्होने सरकार की उप्लब्धियां गिनाते हुए कहा की हमारी सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन देने के लिए नई खेल नीति लाई है। 8 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 लांच किया गया है। राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान में भी वृद्धि की गई है।

करीब 12:30 बजे वह भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचेंगे। वहां से 2.45 बजे वे देहरादून लौटेंगे । इसके बाद दोपहर तीन बजे वे सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में राज्य स्थापना दिवस एवं प्रगति से प्रकृति पथ तक विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। इसके बाद वह राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button