राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे । साथ ही मुख्यमंत्री ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भी जाएंगे जहां भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे ।
. मुख्यमंत्री ने सुबह 8:30 बजे देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे और जहा उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की पाठ्य पुस्तकों में आंदोलन का इतिहास शामिल किया जाएगा । धामी ने प्रदेश मेंं 19 हजार से ज्यादा भर्तियां कराने की बात भी कही है ।
. सवा नौ बजे मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यलय बलबीर रोड पहुंचे जहां उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य़ में प्रदर्शनी का शुभारंभ कर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया ।
. 10 बजे मुख्यमंत्री देहरादून पुलिस लाइन पहुंचे जहा पर वे रैतिक परेड में शामिल हुए और साथ ही राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह भी रैतिक परेड मो शामिल हुए ।