पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय माल रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन
अल्मोडा : पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय कर्नाटक खोला लोअर माल रोड में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । ब्लड बैंक अल्मोडा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोडा द्वारा श्री कर्नाटक से आग्रह किया गया था कि वर्तमान समय में चिकित्सालयों में रक्त की कमी है जिसे देखते हुये इस शिविर को आयोजित किया जाना आवश्यक है, पूर्व में भी श्री कर्नाटक को ब्लड बैंक द्वारा जब भी रक्त की कमी की बात उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने अनेकों रक्तदान शिविरों का आयोजन किया ।
इस रक्तदान शिविर में भी अनेकों युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और शिविर को सफल बनाया । इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने स्वयं भी ब्लड डोनेट किया । उन्होने कहा कि रक्त दान सबसे महान दान है, रक्त का कोई विकल्प नहीं है । रक्त की कमी को रक्तदान के साथ ही पूरा किया जा सकता है । धनदान,भोजन दान,श्रम दान या अन्य दान किसी को कुछ देर का सुख दे सकते हैं जबकि रक्त का दान किसी को नया जीवन दे सकता है ।
स्वयं रक्तदान करने के साथ- साथ समाज के लोगों खासकर युवाओं को रक्तदान करने के लिये जागरूक करना चाहिये ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपनी जिंदगी न गंवानी पडे । उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किये जाने पर बल दिया ।
रक्तदान शिविर में अल्मोडा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने रक्त एकत्रित किया तथा इस शिविर के सफल आयोजन हेतु श्री कर्नाटक को धन्यवाद प्रेषित किया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरूरानी,डा०आर.एस.शाही,शुभम, महेंद्र सिंह बिष्ट,संजय,खीमानंन्द कांडपाल,मनोज बिष्ट (भय्यू) डा.करन कर्नाटक,रमेश चंद्र जोशी, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक , महेश चन्द्र कर्नाटक, गोपाल मोहन भट्ट, अशोक सिंह, रोहित शैली,नरेश चंद्र जोशी,अमर बोरा,रोहित शैली,गौरव अवस्थी, भुपेंद्र भोज,हेम जोशी,हनी वर्मा, अभिषेक बनौला,प्रकाश मेहता, रश्मि काण्डपाल, हर्षिता तिवारी, भावना काण्डपाल सहित स्थानीय वरिष्ठजन उपस्थित रहे।