न्यू ईयर पर यहाँ लगाएं ट्रिप, कम बजट में बनाएं नया साल सुपरहिट

कुछ हीं दिनों में नया साल आने वाला है, और न्यू इयर आते ही इसके सेलिब्रेशन को लेकर हम खुबसूरत डेस्टिनेशन्स की तलाश में जुट जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएँगे जो न सिर्फ आपके बजट में होगा, बल्कि जिसकी खूबसूरती देख आप इन जगहों के कायल हो जाएँगे, और जहाँ जाने के बाद आपका मन शायद ही वहां से लौटने को कहेगा।

न्यू इयर की पार्टी के लिए आप हिमाचल प्रदेश के कसोल का रुख कर सकते हैं। ऐसी जगह का दीदार करने का मौका, वो भी न्यू ईयर के खास मौके पर बहुत कम मिलता है। खासकर यहां के हिप्पी कैफे लोगों का दिल जीत लेते हैं। साथ ही बाहर दिखती पहाड़ों की खूबसरती भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित करती है। बजट की अगर बात करें तो यहाँ घुमने के लिए प्रति व्यक्ति का खर्चा 3 से 5 हजार के आसपास पड़ जाता है।

यदि आप समुद्र तटों पर बाइक चलाने के शौक़ीन हैं, तो पांडिचेरी पहुँच जाइए। जहाँ समुद्र तटों पर बाइक चलाने से लेकर रूफटॉप कैफे में घूमने तक, कई चीजें इस जगह को एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनाती हैं। यहां की फ्रांसीसी औपनिवेशिक शैली की इमारतें, लोगों को यहां घूमने के लिए अपनी ओर आकर्षित करती हैं। न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान दूर-दूर से लोग यहाँ घुमने आते हैं। यहां के शांत वातावरण के चलते पांडिचेरी भारत में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। और यहां प्रति व्यक्ति का खर्चा लगभग 3 से 5 हजार के आसपास पड़ता है।

न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है गोवा। जहाँ दूर-दूर से लोग सिर्फ यहां की नाइटलाइफ़ का आनंद लेने के लिए आते हैं। तो अगर अगर आप भी कुछ ऐसी ही मजेदार और खुलकर मस्ती करने वाली जगह की तलाश में हैं, तो आपको न्यू ईयर के लिए गोवा प्लान करना चाहिए। खूबसूरती के साथ यह जगह एक आम आदमी के बजट में भी है, यहां घूमने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 5 से 7 हजार रूपए का शुल्क देना होगा।

अगर आप पश्चिमी भारत में कही न्यू ईयर मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जयपुर सबसे अच्छा न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन है। इस शहर का रंगीन और चहल-पहल वाला माहौल आपका मन मोह लेगा। गुलाबी शहर यानि जयपुर अपने राजसी महलों और किलों के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है, यहाँ के कुछ बेहतरीन उत्सव स्थलों में लोहागढ़ किला रिज़ॉर्ट, और नाहरगढ़ किला शामिल है। जिन्हें आपको न्यू ईयर के दौरान जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहाँ की ट्रिप के लिए प्रति व्यक्ति को 6 से 8 हजार तक का खर्चा आता है।

अब आपको लेकर चलते हैं हिमाचल प्रदेश के ऊँची-ऊँची चोटियों के बीच मनाली में। न्यू ईयर मनाने की बात आए और मनाली का जिक्र न हो, ऐसे कैसे हो सकता है! और यहाँ की तिब्बती मठ, वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, आदि मनाली की रौनक में चार चाँद लगा देते हैं। इसके साथ ही यहां के पहाड़ों पर मौजूद डीजे नाइट की वजह से यहाँ नजारा बेहद शानदार लगता है। ठंडी-ठंडी हवा के साथ डीजे का मजा लेना अपना अलग ही अनुभव है। घुमने के साथ यदि आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए मनाली एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। इसके अलावा यदि आप नए साल में शांति और सुकून पाने की तलाश में हैं, तो आप मणिकरण साहिब के खूबसूरत गुरुद्वारा में जरूर जाएं। मनाली ट्रिप के लिए प्रति व्यक्ति 4 से 5 हजार रूपए का खर्चा पड़ेगा।

न्यू ईयर के सेलिब्रेशन को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए आप राजस्थान का उदयपुर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। सुहावना मौसम के बीच यहाँ की जगमगाती झील और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा लोगों का दिन बना देता है। भारत में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के नाते, उदयपुर हर तरह के बजट पर घूमने वाले शहरों में से एक है। इसके अलावा आप यहां पब और क्लब में भी ढेरों मस्ती करे सकते हैं। यहाँ के ट्रिप के लिए आपको प्रति व्यक्ति 6 से 10 हजार रूपए देने पड़ सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button