देश की जनगणना के लिए प्रशासन ने पूरी की तैयारियां: जल्द शुरु होगी जनगणना
देश में जनगणना 2020 से रुकी हुई है दरअसल जनगणना 2021 की शुरुवात अप्रैल 2020 से होनी थी किंतु कोरोना महामारी के चलते कार्य को रोका गया था । लेकिन अब जनगणना के कार्य तेज होते दिख रहे है ।
भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से दोबारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जब 2020 के दौरान जनगणना की जा रही थी तो इस को दो हिसो में बाट दिया गया था । पहले चरण के तहत अप्रैल से सितंबर 2020 के दौरान मकानों की सूची बनाई जानी थी । किंतु इस बार की जनगणना के तराके अलग होगें जिसमे की जनगणना डिजिटल तरीके से होगी । अब मोबाइल ऐप के माध्यम से जनगणना की जाएगी हालाकि जमीनी स्तर पर भी जनगणना होगी।
वही नौ फरवरी से 28 फरवरी 2021 को जनसंख्या की गणना की जानी थी मगर जब कोविड महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया तो जनगणना की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई थी ।
बीते वर्ष 2021 मे महारजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा दोबारा जनगणना के लिए दिसंबर 2021 तक डेट भी तय की गयी थी । लेकिन इस साल भी जनगणना शुरू नहीं हो पाई। अब नए सिरे से तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड में जनगणना के लिए निकायों से रजिस्टर आदि मंगाने की कार्रवाई भी चल रही है ।