RTO का बड़ा फैसला : नहीं दौड़ेंगे सड़कों पर 10 साल से पुराने ऑटो विक्रम
उत्तराखंड में आरटीओ ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में जिन भी शहरों में ऑटो और विक्रम का संचालन किया जाता है उन शहरों से अब 10 साल पुराने ऑटो-विक्रम और सभी डीजल से चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है । 31 मार्च के बाद 10 साल से ज्यादा पुराने वाहन सड़क पर नहां चलेंगे ।
दरअसल प्रशासन प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण से चिंतित है और उसके तहत उचित कार्यवाही भी कर रहा है ।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष व मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दून में प्रदूषण की बदहाल हो रही स्थिति पर पूर्व में शासन द्वारा अनुमोदित 18 स्टेट कैरेज रूटों पर पेट्रोल, बीएस वी-5, मानक सीएनजी, इलेक्ट्रिक सार्वजनिक वाहन के संचालन को लेकर निर्णय लिया गया ।
बैठक में इस प्रस्ताव पर पक्की मुहर लग गई है, इन डीजल वाहनों की जगह अब सीएनजी संचालित वाहन लेंगे ।