छठ पूजा महापर्व की आज से हुई शुरुआत
चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की शुरुआत आज से नहाय खाय से हो गई है. भगवान सूर्य और छठी माता को समर्पित महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता। हरिद्वार में भी पूर्वांचली लोक परंपरा, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित छठ पूजा आयोजन समिति के तत्वावधान में महापर्व मनाया जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार के सभी घाटों पर पूर्वांचल समाज के लोग आस्था और उल्लास के साथ छठ पर्व मनाने की तैयारी में जुटे हैं. लोग सुबह से ही गंगा स्नान कर रहे हैं