बाबा केदारनाथ के बाद अब यमुनोत्री धाम के कपाट भी विधि विधान के साथ होगें बंद
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज भैयादूज पर शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद हो गए हैं । कपाट बंद होने से पहले भारी मात्रा में बाबा केदार के दर्शन करने पहुचे श्रद्धालु । डोली अपने शीतकालीन पूजा गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 29 अक्टूबर को विराजमान होगी ।
वही आज यमुनोत्री धाम के कपाट भी पूरे विधिविधान के साथ बंद होने जा रहे है जो की दोपहर 12:09 मिनट पर बंद किए जाएंगे . जिसके बाद माता की डोली अपने मायके खरसाली के लिए प्रस्थान करेगी । शनिदेव सोमेश्वर देवता की डोली खरशालीगांव से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है । शनिदेव सोमेश्वर देवता मां यमुना के भाई है । सुबह 8:30 बजे मां यमुना के मायके खरशाली गांव से उनके भाई शनिदेव सोमेश्वर देवता की डोली बहन को लेने यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई।