सूर्य ग्रहण के चलते चारधामों के कपाट हुए बंद
सूर्य ग्रहण के चलते आज सुबह करीब 4:00 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए हैं। अब कपाट शाम 6:00 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। आपको बता दें कि प्रदेश के प्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत अन्य मंदिरों में आज श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे।
सूर्य ग्रहण के कारण चारधाम के कपाट बंद रहेंगे। सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो गया है सुबह 4:00 से सूतक प्रारंभ हो चुका है ।
वही अब चारो धामों के कपाट जल्द ही बंद होने वाले है । 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद हो रहे है, 27 अक्तूबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जाएगे । गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 26 अक्तूबर को बंद होंगे । अब तक चारधामों में 44 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।