देहरादून: कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी को घेरा ; पहनावे पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश में चल रहे मुद्दों को लेकर अपनी राय समय-समय पर जनता के सामने रखती हुई दिख रही है । आज देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का स्वागत किया लेकिन उनसे कई सवाल भी किये है ।
उन्होने कहा जहां प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसा जघन्य अपराध हुआ है वही अभी तक देश के प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है और ना ही उत्तराखंड की सरकार को अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर करने के लिए निर्देश दिए है ।
गोदियाल का कहना है की उत्तराखंड में सरकारी विभागों में हुई परीक्षा धांधली में सम्मिलित लोगों पर कार्रवाई तो हो रही है किंतु परीक्षा धांधली मे उन्हीं की पार्टी के लोगों का नाम भी सामने आया है जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अंत में गोदियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़ो को लेकर कहा की उन्होंने जो कपड़े पहने है उन पर स्वास्तिक का निशान उनकी पीठ पर बना है जबकि हिन्दू धर्म में ऐसा करना अनुचित है ।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, उत्तराखंड प्रोफेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष सुजाता पॉल, नेता मनोज रावत अन्य मौजूद रहे ।