देहरादून: सरकारी भूमि पर बढ़ रहा है अवैध कब्जा
उत्तराखंड के देहरादून जिले मे सरकारी जमीन पर हर तरफ अवैध कब्जा बढ़ रहा हैं । कहीं मकान खड़े किए जा रहे हैं तो कहीं बस्तियां बसाई गई है । विभागों के संयुक्त सर्वे में इस बात का खुलासा किया जा रहा है की अलग-अलग वार्डों में जहां करीब एक हेक्टेयर जमीन पर मकान बने मिले हैं, वहीं छह हेक्टेयर जमीन पर बस्तियां भी बसाई गई हैं।
अवैध मकानों और बस्तियों का आंकड़ा सर्वे पूरा होने के बाद ही बताया जाएगा क्योंकि सर्वे अभी जारी है । नगर निगम के राजपुर वार्ड से पार्षद उर्मिला थापा ने हाईकोर्ट में कुछ समय पूर्व शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उनके वार्ड के अलावा आसपास की नदी-नालों की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है । जिस पर कारवाई होनी चाहिए ताकी इस प्रकार से अतिक्रमण ना बढ़े ।
कोर्ट ने नगर निगम, राजस्व विभाग, एमडीडीए, वन विभाग, सिंचाई समेत समस्त विभागों से इस मामले में जवाब मांगा है । संयुक्त टीम करीब 35 हेक्टेयर सरकारी जमीन का सत्यापन कर रही है। इनमें से 24 हेक्टेयर भूमि का सत्यापन हो चुका है। विभिन्न विभागों की ओर से जवाब दाखिल होने के बाद कोर्ट के स्तर से इस मामले में निर्णय होगा।