मसूरी में विंटर लाइन देख लोग हुए मंत्रमुग्ध, कैमरे में कैद की तस्वीरें
देहरादून – उत्तराखंड स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। प्रकृति ने तोहफे में इस पहाड़ी शहर को कई अद्भुत और सुन्दर नजारे दिए हैं। और उन्ही में से एक है विंटर लाइन। जी हाँ, वही विंटर लाइन जो विश्वभर में सिर्फ 3 जगह ही देखने को मिलते है। स्विटजरलैंड, साउथ अफ्रीका के केपटाउन ,और हमारे भारत के मसूरी में।
बुधवार को मसूरी में लोगों के चेहरे उस वक्त खिल उठे, जब उन्होंने विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा देखा। इस नजारे को देखने के लिए लोग लम्बा इंतजार करते हैं। दूर-दूर से पर्यटक यहाँ विंटर लाइन को देखने आते हैं, और इसकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करते हैं।
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर ये विंटर लाइन है क्या?
वैज्ञानिकों की माने तो ठंड के मौसम में वायुमंडल में नमी और मैदानी क्षेत्रों की धूल एक सीमित ऊंचाई के बाद रुक जाने से एक समानांतर रेखा बन जाती है। और शाम के समय धूल कणों के अधिक ऊपर उठने पर जब उस पर सूर्य की रोशनी पड़ती है, तो वह चमक उठती है। धूल कण जितने ज्यादा होते हैं, यह लाइन उतनी ही गहरी दिखाई देती है। और इसी लाइन को विंटर लाइन के नाम से जाना जाता है। जोकि पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित करती है।