मेरी बेटी की तबियत खराब है उसका ध्यान रखना : हैलीकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट के आखिरी शब्द
बीते दिन केदारनाथ में हैलिकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई, इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया । घटना स्थल से कई तरह की तस्वीरें सामने आईं जिसके बाद सोशल मीडिया लोगों के शोक संदेशों से भर गया, अब इसी के बीच पायलट और उनकी पत्नी की आखिरी बातचीत सामने आ रही है ।
उड़ान भरने के एक दिन पहले पायलट और उनकी पत्नी की आखिरी बार बातचीत हुई जिसमें पायलट ने अपनी बेटी के लिए चिंता जताई, पति-पत्नी में रोजाना की बातें होने के बाद पायलट के आखिरी शब्द थे “मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है उसका ध्यान रखना”
बता दें की मौसम खराब होने के चलते केदारनाथ में हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया था । पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 34 मिनट पर आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी लेकिन गरूड़चट्टी देवदर्शनी में घने कोहरे के बीच हेलीकॉप्टर के पायलट को सही दिशा नहीं दिखाई दी और 11 बजकर 36 मिनट पर हेलीकॉप्टर अचानक पहाड़ी से टकरा गया और क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा।