विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने उठाई अपनी आवाज: अंकिता हत्याकांड पर सरकार से पूछे सवाल
उत्तराखंड में सरकारी विभागों में चल रहे भर्ती घोटालों और अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आज देहरादून में यूकेडी कार्यालय में तीन मुख्य बिंदुओं पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । वार्ता के दौरान ऐरी ने कहा अंकिता हत्याकांड में अभी भी बहुत से राज छुपे हुए है । इस लिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और जब तक सीबीआई जांच नहीं होती तब तक हम मांग करते रहेंगे ।
प्रेस वार्ता के तीन मुख्य बिंदु–
काशी सिंह ऐरी ने बताया की अंकिता हत्या को लेकर हमनें अपनी ओर से एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का निर्णय लिया है । जो की तमाम तथ्यों को पार्टी स्तर पर फैक्ट खंगालेगी ।
दूसरा विधान सभा भर्ती घोटालो को लेकर लोगों की क्या राय है इस के लिए हम कुछ बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात भी करेंगे और हम सभी बातो का आकलंन कर उस पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग बैठक भी करेंगे और अंत में जो भी निष्कर्ष निकलेगा हम उसे पब्लिक डोमेन मे रखेगें और सरकार से भी इस विषय पर बातचीत करेगें ।
तीसरा हम अब उत्तराखंड क्रान्ति दल का उत्तराखंड श्रमिक संगठन (USS) बनाने जा रहे है जो की प्रदेश के हर क्षेत्रों से जुड़े हुए श्रमिकों को संगठित करने का कार्य करेगी ।
अंत में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा प्रधानमंत्री जल्द ही केदारनाथ और बद्रीनाथ दौरे पर आ रहे हैं तब हम उनसे अंकिता हत्याकांड पर साधी हुई चुप्पी को लेकर प्रश्न करेंगे और साथ ही उत्तराखंड में तमाम सरकारी विभागों में चल रहे भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई जांच क्यों नहीं की जा रही है इसको लेकर भी सवाल उठाएंगे ।