UKSSSC घोटाले पर बोले भाजपा विधायक : एसटीएफ ने ईमानदारी से किया काम
देहरादून भाजपा महानगर कार्यालय में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया वार्ता में विनोद चमोली ने प्रदेश में वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर चर्चा की जिसमें उन्होंने पार्टी की सराहना करते हुए कहा कि 2015 के कांग्रेस शासनकाल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती घोटाले में एसटीएफ जांच बैठा कर यूकेएसएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी साबित करती है कि दोषी कितना ही बड़ा अधिकारी हो कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति हो , भाजपा राज में भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं।
उन्होने बताया की गढ़वाल कुमाऊं की दूरी कम करने हेतु अफजलगढ़ बाईपास का निर्माण किया जा रहा है । साथ ही विधानसभा भर्ती घोटाले में सफेदपोश का नाम सामने आया है उन पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अभी जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है ।
उन्होने कहा की सीएम धामी की सख्ती के कारण पुलिस ने UKSSSC परिक्षा घोटाले मामले में 94.79 लाख रूपये कैश बरामद किया है, इसी मामले में दो दर्जन से ज्यादा बैंक अकांउट फ्रीज किए हैं जिसमें करीब 30 लाख की राशि जमा है ।
इसके अलावा अब तक कुल 18 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जबकि गैंगस्टर एक्ट के तहत 21 आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकृत हो चुकी है ।