सिंचाई विभाग: युवाओं का झमाझम बारिश में भी विरोध प्रदर्शन जारी, सरकार को सुध नहीं
सिंचाई विभाग के 228 पदो पर नियुक्ति की मांग को लेकर आज छात्रों ने देहरादून के परेड ग्राउंड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया साथ ही प्रतीकात्मक रुप से सिंचाई विभाग के 228 पदो को मृत घोषित करते हुए 228 सेकंड का मौन भी रखा गया । हालांकि प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार मेले का आयोजन भी किया जाना था जिसमें युवा चाय पकोड़े के स्टॉल लगाते हुए नजर आते मगर पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं के पास परमिशन लेटर ना होने पर मेले पर रोक लगाई गई ।
युवाओं का कहना है की सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिये पुलिस बल का उपयोग कर रही है । युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल भी प्रदर्शन में मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार 228 पदों को विभागीय तरीके से बहाल नहीं करना चाहती है क्योंकि सरकार की मंशा कुछ और है सरकार प्राइवेटाइजेशन नीति के तहत इन 228 पदों को निजी संस्थाओं के हवाले करना चाहती है । साथ ही उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा जिस प्रकार से आजादी से पहले अंग्रेज हमारे आंदोलन कारियो को उनके हक की मांग करने से रोक लगाते थे आज उसी प्रकार से पुलिस के माध्यम से सरकार हमारा मुंह बंद कराना चाहती है ।