हरिद्वार में आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के दो संदिग्ध गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस और उत्तराखंड एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में हरिद्वार से आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के दो संदिग्ध पकड़े गए हैं। पकड़े गए सिंदग्धों में से एक अलीनूर बंग्लादेशी मूल का है, जो हरिद्वार के सलेमपुर इलाके में रह रहा था। दूसरा संदिग्ध मुदस्सिर रुड़की के नगला इमरती क्षेत्र का रहने वाला है।
इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद यूपी एटीएस ने इऩसे कड़ी पूछताछ की है।
आशंका जताई जा रही है कि कि ये दोनों संदिग्ध लंबे समय से हरिद्वार के कुछ खास इलाकों में युवाओं को गजवा-ए-हिंद विचारधारा से जोड़ने में लगे हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक इन संदिग्धों को टेरर फंडिंग के जरिये भारी मात्रा में पैसा भी मिल रहा था, जिससे ये हरिद्वार में लोकल मॉड्यूल तैयार कर रहे थे।
यूपी एटीएस को लंबे समय से हरिद्वार और वेस्ट यूपी में गजवा-ए-हिंद के आतंकियों के सक्रिय होने के इनपुट मिल रहे थे। जिसके बाद यूपी एटीस अब तक आठ संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है।