दरोगा भर्ती घोटाला में हल्द्वानी कोतवाली में पहला मुकदमा हुआ दर्ज
दरोगा भर्ती घोटाले के मामले में शासन से अनुमति मिलने के बाद अब हल्द्वानी विजिलेंस में जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए शासन के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया है उत्तराखंड में हुई दारोगा भर्ती मामले में बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने जांच रिपोर्ट के अाधार पर इस मामले में नकल माफिया हाकम सिंह, चंदन मनराल समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वर्ष 2015-16 में उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में उप निरीक्षकों की सीधी भर्ती में पेपर लीक व धांधली होने के सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा जांच की गई। जांच के उपरान्त जांच आख्या, उत्तराखंड शासन को भेजी गई, जिसमें उत्तराखंड शासन ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी।
इसके बाद इस प्रकरण में परीक्षा हेतु अधिकृत संस्थान के नरेन्द्र सिंह जादौन, दिनेश चन्द्र जोशी, नकल सिडिकेट के सदस्य हाकम सिंह, चन्दन मनराल, केन्द्र पाल, सादिक मूसा, रूपेश जायसवाल, राजेश कुमार चौहान, संजीव कुमार चौहान, राजेश पाल, विपिन बिहारी, नितीश गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वर्ष 2015-16 में उत्तराखंड में 339 दारोगा भर्ती बने थे। इसमें कुमाऊं के 129 व गढ़वाल के 210 अभ्यर्थी शामिल थे। वर्ष 2015-16 में उत्तराखंड में 339 दारोगा भर्ती बने थे। इसमें कुमाऊं के 129 व गढ़वाल के 210 अभ्यर्थी शामिल थे।