सरकार कर रही आराम, युवा मांग रहे भीख : देहरादून में युवाओं का भीख मांगो कार्यक्रम
देहरादून में विगत 13 दिनों से सिंचाई विभाग में 228 पदों की बहाली के लिए युवा धरने पर हैं । गांधी पार्क में धरना दे रहे युवाओं को पहले जबरन पुलिस लाइन ले जाया गया, वहां से युवाओं को एकता विहार ले जाया गया । ऐसे में 13 दिन बाद भी जब सरकार का कोई नुमाइंदा इन युवाओं से मिलने नहीं पहुंचा तो युवाओं ने सरकार के लिए भीख मांगो कार्यक्रम चलाया ।
युवाओं का कहना है की सरकार ने वित्त की कमी का हवाला देते हुए सिंचाई विभाग के 228 पदों को निरस्त किया, सरकार के पास वित्त की कमी है इसलिए हम सरकार के लिए वित्त जमा कर रहे हैं । ताकि सरकार इन पैसों से अपना राजकोश भर सके ।
प्रदर्शन में मौजूद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है की इतने लम्बे समय के बाद भी सरकार की ओर से हमसे कोई बातचीत करने नहीं आया और न ही किसी जन प्रतिनिधि ने हमारी सुध ली इसलिए हमने सरकार को जगाने के लिए और सरकार का खजाना भरने के लिए भीख मांगो कार्यक्रम चलाया है ।
युवा लम्बे समय से सिंचाई विभाग में 228 पदों की बहाली के लिए धरने पर बैठे हैं जिनमें दो युवा आमरण अनशन पर भी हैं लेकिन सरकार की ओर से अबतक कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं आई ।