UKSSSC भर्ती घोटाला : हाकम सिंह समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह समेत 10 आरोपियों के खिलाफ एसीएफ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। एसटीएफ इससे पहले 20 सितंबर को 18 आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। कुल 18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद एसीएफ बाकी आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार कर रही है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा तीन, चार, पांच, नौ और 10 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।
UKSSSC भर्ती घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद बीती 22 जुलाई को देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। 24 जुलाई को एसटीएफ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद लगातार गिरफ्तारियां चलती रहीं। इस मामले में अब तक मास्टरमाइंड बताए जा रहे मूसा समेत 41 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य, भाजपा नेता हाकम सिंह पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराने का आरोप है। एसटीएफ ने हाकम सिंह को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया। हाकम सिंह से कड़ी पूछताछ के बाद एसटीएफ ने इस मामले के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
इस मामले में परीक्षा कराने वाली आउटसोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। एसीएफ की जांच में पता चला कि राजेश चौहान ने दो करोड़ रुपये लेकर पेपर लीक कराया था। समेत 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अब तक इन 28 आरोपियों के खिलाफ हुई चार्जशीट
शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह, मनोज जोशी, गौरव नेगी, जयजीत दास (कंपनी का कर्मचारी), मनोज जोशी (पीआरडी कर्मचारी), अभिषेक वर्मा (कंपनी का कर्मचारी), भावेश जगूड़ी, दीपक शर्मा, अंबरीश कुमार, महेंद्र चौहान (कोर्ट में कनिष्ठ सहायक), हिमांशु कांडपाल (कोर्ट में कनिष्ठ सहायक), तुषार चौहान, सूर्यप्रताप सिंह, गौरव चौहान, विनोद जोशी (पुलिस कांस्टेबल), संजय राणा।
हाकम सिंह, केंद्रपाल, चंदन सिंह मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित राज शर्मा, राजवीर सिंह, तनुज शर्मा, अंकित उर्फ बॉबी रमोला, विपिन बिहारी और दिनेश चंद जोशी।